Pages

Thursday, 19 September 2013

बिंब

ऊपर खुला आसमान
निचे अनगिनत निगाहें
निगाहों जुडी हुई
अनगिनत तंत्र सी रेखाएं,
मन में प्रतिबिंब का क्या है मायना 
जिससे जुड़ी है सभी निगाहों का कोरा आयना।
क्या बिंब सभी की आँखों में
बस एक सा उभरता है
क्या देखते है हम ,
क्या देखना चाहते है
फर्क दोनों में पता नहीं ,
ये तंत्र कैसे कर पाते है?
बादलो से छिटकती किरणे
देव के मस्तष्क की आभा
किसी में  उभर आता है,
कोई घनी केसुओ को लहराते हुए
देख कर मचल जाता है।
चाँद में किसी को दाग नजर आता है ,
कोई सुन्दरता का पैमाना उसे गढ़ जाता है।
अनगिनत टिमटिमाते तारों की लड़ी
सर्द हाथों में गरमाहट की उमंग है ,
किसी को व्याकुल पौष में शोक का तरंग है।
पथ्थर को देव मान कोई पूजता है ,
कोई उसी से रक्त चूसता  है।
तंत्र की संरचना में कोई फर्क नहीं ,
तत्व हर एक में बस है एक सा ही,
फिर ये दोष कहाँ से उभर आता है,
है आखिर क्या जो बिंब के भावों को गढ़ पाता है ?
एक ही बिंब को हर दृष्टि में बदल जाता है ?

4 comments:

  1. एक ही बिंब को हर दृष्टि में बदल जाता है ?
    बहुत खूब,सुंदर भाव लिए रचना !

    RECENT POST : हल निकलेगा

    ReplyDelete
  2. बहुत खूब,सुंदर भाव लिए रचना !

    ReplyDelete
  3. सब अपने हिसाब से देखते है और वही निर्धारित करता है. चाँद को को देखिये किसी के लिए निर्मल है किसी के लिए दागी.

    ReplyDelete
  4. इस एक सोच का ही तो फर्क है जो नए नए बिम्ब गढ़ लेती है ....
    सच कहा है पत्थर देवता भी है ओर खून भी चूस लेता है ...

    ReplyDelete