Pages

Saturday, 5 September 2015

आप सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामना 


अब आडम्बर कोई नहीं,सब तेरा प्रभु इंतजार करे ,
कुछ शुक्ल नहीं दिखता बस चारो ओर अज्ञान भरे। 

कल्कि का कालिख उड़ रहा सब ओर तम  अँधेरा है,
भीग रहे कितने नयने यहाँ छाया अँधियारा गहरा  है। 

कर्तव्य का कोई मोल नहीं मोह ने सबको लीला है, 
गीता ज्ञान की बाते सिर्फ टकराती मंदिर शिला है। 

जो लाँघ चले मंदिरशाला तेरे विकृत गुणगान करे, 
चौसंठ कला नहीं कोई बस रसिया कह सम्मान करे। 
  
इस बार फिर तू आएगा हम मधुर धुन पर नाचेंगे,
कितने ही बिकल विलापो को बस कुछ पल ही  ढाकेंगे। 

अबकि आकर मुरली मनोहर कुछ ऐसा चक्र चला देना, 
शिश अलग अज्ञान का कर पुनः ज्ञान रवि फैला देना। 

3 comments:

  1. अबकि आकर मुरली मनोहर कुछ ऐसा चक्र चला देना,
    शीश अलग अज्ञान का कर पुनः ज्ञान रवि फैला देना।
    काश कि ऐसा हो
    जन्माष्टमी की हार्दिक मंगलकामनाएं

    ReplyDelete
  2. publish ebook with largest publishing company,send abstract Today:http://www.onlinegatha.com/

    ReplyDelete
  3. आमीन ... मुरली वाला चाहे तो अज्ञान दूर कर नव रश्मि का उदय हो सकता है ... नव रवि का आगमन हो सकता है ...

    ReplyDelete