कर्म में लीन
पथ पर तल्लीन
रवि के चक्र से बस इतना समझा
दक्षिणायण से उत्तरायण में
प्रवेश कि बस है महत्ता। ।
ग्रहों के कुचक्र हमसे ओझल
जो उसे बाधित नहीं कर पाता
मास दर मास न विचलित हो
पुनः धरा में नव ऊर्जा का
तब संचार है कर पाता। ।
हम उस प्रयास को
भरपूर मान देते है
लोहड़ी ,खिचड़ी ,पोंगल मना
इस संक्रमण को
किसी न किसी रूप में सम्मान देते है। ।
बिंदु और जगहवार
उसकी पहचान करते है
बेवसी और ख़ामोशी से
कल्पित हाथ हर पल
जहाँ उठते और गिरते है।।
कि आज का ये दिन
पिछले मासों के कालिख भरी पसीनो को
आज का स्नान धो देगा
ये कटोरी में गिरते तिल के लड्डू
इस आह में ख़ुशी भर देगा। ।
चलो संक्रांति के इस संक्रमण को
इस विचार से मुक्त करे
हाथ उठे न कि उसमे
हम कुछ दान करे
सतत प्रयास हो जो मानव सम्मान करें। ।
(सभी को मकर संक्रांति कि हार्दिक शुभकामना )