मायने बदलते रहते है पल-पल
शायद कल के होने का
आज में कोई मायने नहीं रहता,
किन्तु फिर भी ,
इतिहास के पन्ने के संकीर्ण झरोखे से
आने वाले कल के होने के मायने में
व्यस्त हम सब
बस कुचलता जाता है आज।।
बेचारा जीर्ण-शीर्ण,
बेवश लाचार आज,
कल को सींचने में
पल-पल बस मुर्झाता जाता है।।
कल के दबे कुचले
घिनौने से अतीत जिसकी दुर्गन्ध
आज की कारखानों में बनी सभ्यता के इत्र
दूर नहीं कर पाते,
किन्तु ऊपर निचे ढलानों
बराबरी और गैर बराबरी के तराजू पर तौलते
विरासत के बोझ से दबे बीते कल
निकलने को आज में आतुर
किन्तु आने वाले कल के मायने में
आज फिर कुचल दिए जाते।।
बीते कल पर शोध और सत्यरार्थ कि तलाश
अँधेरी गर्त पर परी गहन धूलो को
बार-बार झारने की चाहत ,
किन्तु पल-पल आज पर
परत -दर -परत जमा होते धूलो को
हटाने की बैचैनी का
कहीं कोई निशा दीखता ?
बस सुनाई देती है शोर
हर एक नुक्कड़ खाने पर
कल को बदल देने के वादे का ,
और कल को तराशने हेतु
हर पल चलता रहता है हथौड़ा आज पर
आज बस कराहता और कराहता है।
किन्तु अमृत पान हेतु
गरल - मंथन कि कथा से
हमसब प्रेरित लगते है,
शायद आज में कुछ न रखा है।।
शायद कल के होने का
आज में कोई मायने नहीं रहता,
किन्तु फिर भी ,
इतिहास के पन्ने के संकीर्ण झरोखे से
आने वाले कल के होने के मायने में
व्यस्त हम सब
बस कुचलता जाता है आज।।
बेचारा जीर्ण-शीर्ण,
बेवश लाचार आज,
कल को सींचने में
पल-पल बस मुर्झाता जाता है।।
कल के दबे कुचले
घिनौने से अतीत जिसकी दुर्गन्ध
आज की कारखानों में बनी सभ्यता के इत्र
दूर नहीं कर पाते,
किन्तु ऊपर निचे ढलानों
बराबरी और गैर बराबरी के तराजू पर तौलते
विरासत के बोझ से दबे बीते कल
निकलने को आज में आतुर
किन्तु आने वाले कल के मायने में
आज फिर कुचल दिए जाते।।
बीते कल पर शोध और सत्यरार्थ कि तलाश
अँधेरी गर्त पर परी गहन धूलो को
बार-बार झारने की चाहत ,
किन्तु पल-पल आज पर
परत -दर -परत जमा होते धूलो को
हटाने की बैचैनी का
कहीं कोई निशा दीखता ?
बस सुनाई देती है शोर
हर एक नुक्कड़ खाने पर
कल को बदल देने के वादे का ,
और कल को तराशने हेतु
हर पल चलता रहता है हथौड़ा आज पर
आज बस कराहता और कराहता है।
किन्तु अमृत पान हेतु
गरल - मंथन कि कथा से
हमसब प्रेरित लगते है,
शायद आज में कुछ न रखा है।।
ये सच है कल
ReplyDeleteके लिए आज पर हथोड़े मारे जाते हैं पर आने वाले कल के लिए बीता हुआ कल सड़ान्ध न मारे इसके लिए आज को
कुछ बलिदान तो देना होगा .... हाँ उसे बर्बाद कर देना ठीक नहीं ...
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteआपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल सोमवार (12-09-2016) को "हिन्दी का सम्मान" (चर्चा अंक-2463) पर भी होगी।
ReplyDelete--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
बढ़िया रचना
ReplyDelete