(चित्र : गूगल साभार )
काश हम सब आपस मेंएकाकार हो पातें ,
मानव अगर सीमाओं से
आजाद हो जाते। ।
कटीली तारों के जगह
अगर गुलिस्ता फूलो का होता
महक बारूद की न घुलती
वहां विरानियाँ न होता।
सरहदों के नाम न कोई
सभी अनजान ही होते
मानव अगर सीमाओं से
आजाद हो पाते। ।
क्यों खिंची है ये रेखा
उलझते घिर रहे है हम
कही जाती का बंधन है
कभी सीमाओं पर लड़ते हम।
है धरती माँ अगर अपनी
हम संतान हो पाते
मानव अगर सीमाओं से
आजाद हो पाते। ।
कभी था विश्व रूप अपना
न कोई और थी पहचान
मानव बस मानव था
अब भ्रम फैला है अज्ञान
वो संकीर्ण विचारो को
अगर हम मिटा पातें
मानव अगर सीमाओं से
आजाद हो पाते। ।
ये कैसी जकडन है
जो हम खुद को दबाते है
प्रकृति में कहाँ कही बंधन
मानव क्यों सिमटते जाते है
अगर इन बन्धनों से हम
खुद को दूर कर पाते
मानव अगर सीमाओं से
आजाद हो पाते। ।
अगर ऐसा जो हो पाता
कभी रणभेरियाँ न बजता
सरहदों सी मौत की रेखा
वहां कभी रक्त न बहता
इन्ही रक्तो से सिच कर धरती
स्वर्ग सा रूप दे पाते
मानव अगर सीमाओं से
आजाद हो पाते। ।