ये कोठरी
कितनी तंग हो गई है
यहाँ जैसे
जगह कम हो गई है।
कैसे मिटाऊँ किसी को यहाँ से
ये मकसद अब
शिक्षा के संग हो गई है।
जीवन से भरे सिद्धांतो के ऊपर
उलटी धारा में चर्चा बही है
बचाने वाला तो कोई है शायद
मिटाने के कितने नए
हमने यहाँ उक्तियाँ गढी है।
कितने खुश होते है अब भी
परमाणुओं की शक्ति है पाई
जो घुट रहे अब तक
इसकी धमक से
तरस खाते होंगे
जाने ये किसकी है जग हँसाई।
अपनी ही हाथों से
तीली सुलगा रहे सब
जल तो रहा ये धरा आशियाना।
घूंट रहे इस धुँआ में
सभी बैचैन है
जाने कहाँ सब ढूंढेंगे ठिकाना।
विचारों में ऐसी है
जकड़न भरी ,
कोठरी में रहा न कोई
रोशन, झरोखा
किसको कहाँ से अब
कौन समझाए
परत स्वार्थ का सबपे
कंक्रीट सा है चढ़ा। ।
कितनी तंग हो गई है
यहाँ जैसे
जगह कम हो गई है।
कैसे मिटाऊँ किसी को यहाँ से
ये मकसद अब
शिक्षा के संग हो गई है।
जीवन से भरे सिद्धांतो के ऊपर
उलटी धारा में चर्चा बही है
बचाने वाला तो कोई है शायद
मिटाने के कितने नए
हमने यहाँ उक्तियाँ गढी है।
कितने खुश होते है अब भी
परमाणुओं की शक्ति है पाई
जो घुट रहे अब तक
इसकी धमक से
तरस खाते होंगे
जाने ये किसकी है जग हँसाई।
अपनी ही हाथों से
तीली सुलगा रहे सब
जल तो रहा ये धरा आशियाना।
घूंट रहे इस धुँआ में
सभी बैचैन है
जाने कहाँ सब ढूंढेंगे ठिकाना।
विचारों में ऐसी है
जकड़न भरी ,
कोठरी में रहा न कोई
रोशन, झरोखा
किसको कहाँ से अब
कौन समझाए
परत स्वार्थ का सबपे
कंक्रीट सा है चढ़ा। ।
बहुत सुंदर।।
ReplyDeleteकौन समझाए
ReplyDeleteपरत स्वार्थ का सबपे
कंक्रीट सा है चढ़ा। । khud hi samjhe tabhi insan ke samajh me aayega ....
वाकई परत स्वार्थ का कंक्रीट सा चढ़ा है तो ऐसे में परस्पर समझ निढाल पड़ी है।
ReplyDeleteके कंक्रीट तोडना होगा ... आशा के साथ जीना होगा ... जो कुछ करने वाले हैं हम ही तो हैं ...
ReplyDeleteबहुत सटीक लिखा है
ReplyDelete