कब से इंतजार कर रही थी ,कितना समय लगा दिया।स्वर के अन्तर्निहित प्रेम में रोष का आवरण था ।
और ये आज यहाँ से गुजरती ट्रेन पता नहीं कानो को क्यों रौंद रही थी ,पहले तो इसकी धर-धर करती आवाज दिल को कितना रोमांचित करता था, पर आज ये पटरियो से टकराती पथ्थरे लगता था जैसे कि दिल पे ही चोट कर रही है। शायद तुम्हारे आने में विलम्ब से ये दिल कुछ घबरा सा गया होगा। तुमको पता है थोड़ी देर पहले कितने-काले -काले बादल घिड़ आये थे ,तुम्हारे आते ही न जाने कहा चले गए। कमबख्त कुछ फुहारे तो छोड़ जाता ,खामोखाह कुछ देर के लिए आशाओ को धुंधला कर गया। आहा क्या मजा आता जब हम साथ साथ भीगते। वर्षा की बुँदे जब-जब गुंथे हुए हाथो पे टपकती है तो उसकी उसकी धार उंगलियो से सीधे दोनों के दिलो तक पहुचती है,जिससे रक्तो में स्नेह का मिलन हो जाता है। बोलते -बोलते चेहरा जैसे सूर्यमुखी की तरह खिल उठा । किन्तु वह अनमस्यक सा उसे देख रहा था
आज उसको निर्णय का इंतजार था। प्रेम के लिए निर्णय जरुरी नहीं है किन्तु मिलन में बहुतो की निर्णय और अधिकार स्वयं सिद्ध होता है। आज भावनाओ का निस्तारण सामाजिक रंग -पट के कलाकारों के द्वारा होना था, पट-कथा जिसकी शुरुआत इन दोनों ने की थी उसका अंतिम दृश्य को चंद लोगो को लिखना था या शायद लिखा जा चूका था जिसे सुनाने के लिए उसे बुलाया गया था। बेशक प्रेम का कोई रूप न हो वो निराकार हो , लेकिन अभिवयक्ति जैसे -जैसे साकार होती जाती है मानदंडो की अलग-अलग लाक्षा गृह की कोठरियो से गुजरते हुए साबित करना पड़ता है की पारिवारिक मर्यादा , सामाजिक रीति-नियम कही प्रेम की ऊष्मा-आँच से गल कर ढीले तो नहीं पर जायेंगे।
अरे तुम कुछ बोलते ही नहीं। किस सोच में डूबे गए।
उसने उंगलियों के गठबंधन से अपने उंगलियो को आजाद या किसी के पराधीन किया। धीरे -धीरे कदम वापिस उसी ओर बढ चले जिधर से आया था।
उसके पास अब कुछ समझने को नहीं था ,बस उसके कदमो के निशां अपलक देख रही थी।
पुनः बादल घिर आये थे और रेलगाड़ी धर-धर कर वैसे ही गुजर रही थी।
लगता है इतना सफ़र तय करने के बाद भी प्रेम कुछ बन्धनों का घृणित पात्र अब भी बना हुआ है। शायद वो बताना चाह रहा था की मर्यदाओ का प्रेम मिलकर उसके प्रेम को लील गया,किन्तु बोल न पाया। बगल से गुजरती रेलगाड़ी कही दूर किन्तु उसकी आवाज कानो में जैसे और तेजी से कौंधते जा रही थी।
उसने उंगलियों के गठबंधन से अपने उंगलियो को आजाद या किसी के पराधीन किया। धीरे -धीरे कदम वापिस उसी ओर बढ चले जिधर से आया था।
उसके पास अब कुछ समझने को नहीं था ,बस उसके कदमो के निशां अपलक देख रही थी।
पुनः बादल घिर आये थे और रेलगाड़ी धर-धर कर वैसे ही गुजर रही थी।
लगता है इतना सफ़र तय करने के बाद भी प्रेम कुछ बन्धनों का घृणित पात्र अब भी बना हुआ है। शायद वो बताना चाह रहा था की मर्यदाओ का प्रेम मिलकर उसके प्रेम को लील गया,किन्तु बोल न पाया। बगल से गुजरती रेलगाड़ी कही दूर किन्तु उसकी आवाज कानो में जैसे और तेजी से कौंधते जा रही थी।
बहुत सुंदर ,,,
ReplyDeleteRECENT POST: आज़ादी की वर्षगांठ.