Thursday, 31 October 2013

द्वन्द

नजर अधखुली सी 
ख्वाव अधूरे से 
आसमान कि गहराई पे पर्दा 
बादल झुके झुके से। 
अविरल धार समुद्र उन्मुख 
पूर्ण को जाने कैसे भरता। 
एहसास सुख का या 
सुख क्या? एहसास कि कोशिश।  
हर वक्त एक द्वन्द 
किसी और से नहीं 
खुद से खुद का तकरार। 
नियत काल कि गति 
फिर क्यों नहीं कदम का तालमेल। 
जो है उसे थामे,सहेज ले 
या कुछ बचा ले जगह 
जो न मिला उसकी खोज में। 
हर रोज जारी है 
अधूरे को भरने कि  
और भरे हुए को हटाकर 
नए जगह बनाने का द्वन्द । । 

8 comments:

  1. यही जीवन है ...

    ReplyDelete
  2. इसी द्वन्द से जीवन का मज़ा भी है.

    ReplyDelete
  3. बहुत सुंदर प्रस्तुति ,,,
    हार्दिक शुभकामनाएं.

    RECENT POST -: तुलसी बिन सून लगे अंगना

    ReplyDelete
  4. सहेज ले
    या कुछ बचा ले जगह
    जो न मिला उसकी खोज में।
    बहुत खूबसूरत रचना !

    ReplyDelete
  5. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  6. हर रोज जारी है
    अधूरे को भरने कि
    और भरे हुए को हटाकर
    नए जगह बनाने का द्वन्द । ।
    ...और यह द्वंद्व अनवरत जारी रहता है उम्र भर....बहुत सुन्दर...

    ReplyDelete